HP Police Constable Solved Paper 27 March 2022 Part-5

Part 1 link here

Part 2 link here

Part 3 link here

Part 4 link here

65 Which one of the following is different from the rest?

(A) Barley

(B) Ground nut

(C) Mustard

(D) Peas

निम्नलिखित में कौन सा अन्य से भिन्न है?

(A) जीं

(B) मूंगफली

(C) सरसों

(D) मटर

66 In a code ‘TOGETHER’ is denoted by ‘RQEGRICT’ then ‘FRIEND’ will be denoted by?एक कोड में ‘TOGETHER’ को ‘RQEGRICT’ से दर्शाया जाता है, तो ‘FRIEND को उसी कोड में किससे दर्शाया जायेगा?

(A) DSHGFL

(B) FLGGTD

(C) GGLFDT

(D) DTGGLF

67 Ram’s position is thirteenth from upwards in a class of 53 students. What will be his position

from downwards? 53 छात्रों की एक कक्षा में राम का स्थान ऊपर से 13वाँ है। उसका स्थान नीचे से कौन सा होगा?

(A) 42

(B) 43

(C) 41

(D) 40

68 February 1, 2009 was Sunday. What day of the week was on March 1st, 2011? फरवरी 1, 2009 को रविवार था। मार्च 1. 2011 को सप्ताह का कौन सा दिन होगा?

(A) Wednesday

(B) Tuesday

(C) Friday  

(D) Sunday

69 If Everest is to Himalayas, then Mount Abu is to?

(A) Nilgiri

(B) Aravali

(C) Vindhyas

(D) None of these

अगर ऐवरेस्ट का सम्बन्ध हिमालय से है, तो माउंट आबू का सम्बन्ध किससे होगा?

(A) नीलगिरी

(B) अरावली

(C) विंध्या

(D) इनमे से कोई नहीं

Answer the following three questions after reading the passage below:

Eight boxes are placed one above the other. Only two boxes are placed between box U&T. Only one box is placed between box T & R. Only two boxes are placed between boxes R & V. Box Vis placed below box R. Three boxes are placed between boxes S & Q. Both S & Q boxes are placed above box T. Box Wis placed below box V. No box is placed between box S & box P.

निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर 3 प्रश्नों के उत्तर दें।

8 डब्बे एक दूसरे पर रखे गए हैं। U एवं T डब्बों के मध्य केवल दो डब्बे हैं। T एवं R डब्बों के मध्य केवल एक डब्बा है। R एवं V डब्बों के मध्य केवल दो डब्बे हैं। डब्बा V, डब्बा R के नीचे है। S एवं Q डब्बों के मध्य तीन डब्बे हैं। 5 एवं Q डब्बे, डब्या T के ऊपर रखे हैं। डब्बा W, डब्बा V के नीचे रखा है। S एवं Pडब्बों के मध्य कोई डब्बा नहीं है।

70. How many boxes are placed between box Tand box S?

(A) None

(B) 1

(C) 3

(D) More than 3

डब्बा T एवं डब्बा S के मध्य कितने डब्बे हैं?

(A) कोई नहीं

(B) एक

(C) तीन

(D) तीन से ज्यादा

71. Which of the following box is placed at the bottom most position?

(A) W

(B) U

(C) R

(D) None of these

निम्न में से कौन सा डब्बा सबसे नीचे है?

(A) W

(B) U

(C) R

(D) इनमे से कोई नहीं

72 How many boxes are there between box W and box R?

(A) None

(B) 1

(C) 2

(D) 3

डब्बा W एवं R के मध्य कितने डब्बे हैं?

(A) कोई नहीं

(B) एक

(C) दो

(D) तीन

73. If dog is called cat, cat is called lion, lion is called ox, ox is called cock, cock is called elephant and elephant is called donkey, then farmer ploughs with which animal?

(A) dog

(B) lion

(C) donkey

 (D) cock

यदि कुत्ते को बिल्ली कहा जाये, बिल्ली को शेर, शेर को बैल, बैल को मुर्गा, मुर्गे को हाथी तथा हाथी को गया कहा जाये, तो बताइये कि एक किसान किससे खेती करेगा?

(A) कुत्ता

(B) शेर

(C) गथा

(D) मुर्गा

74 Ram is taller than Shyam but not as much as Rajan. Arjun is taller than Sohan who is shorter than Shyam. Who is the shortest?

(A) Rajan

(B) Ram

(C) Arjun

(D) Sohan

राम, श्याम से ऊँचा है, पर राजन जितना नहीं। अर्जुन, सोहन से ऊँचा है जो श्याम से छोटा है। सबसे

छोटा कौन है?

(A) राजन

(B) राम

(C) अर्जुन

(D) सोहन

For HP Police Constable/Sub-Inspector Exam Preprations 🤘🏻 Join our Telegram Group link here 👉🏼 https://t.me/HPPolice50

75 Shyam Lal goes 8 Kms in the west from a certain point. Then he moves to his right and goes 8 Kms. In the end he goes 25 Kms. in south east direction. How far is he from his starting point?

(A) 10 Kms

(B) 20 Kms

(C) 15 Kms

(D) None of these

किसी निश्चित बिंदु से श्याम लाल पश्चिम में 8 कि.मी. चला। फिर दायीं ओर मुड़कर 8 कि.मी. चला। आखिर में वह दक्षिण-पूर्व दिशा में 25 कि.मी. चला। वह अपने प्रारंभिक बिंदु से कितना दूर है?

(A) 10 कि.मी.

(B) 20 कि.मी.

(C) 15 कि.मी.

(D) इनमे से कोई नहीं

76. If ‘a’ means ‘+’, ‘b’ means ‘-‘, ‘c’ means ‘+’ and ‘d’ means ‘x’ then 16a4b3c4d2=? यदि ‘a’ का मतलब ‘+’, ‘b’ का मतलब ”, ” का मतलब ‘+’ तथा ‘d’ का मतलब ‘x’ तो 16a4b3c4d2=?

(A), 10

(B) 17

(C) 18.5

(D) 21/2

Fill in the blanks with Correct option.

77 सही विकल्प से रिक्त स्थान को भरें।

200, 193, 179, 158, _, 95

(A) 135

(B) 133

(C) 132

(D) 130

78 सही विकल्प से रिक्त स्थान को भरें।

51,49,44,42,37, _

(A) 35

(B) 34

(C) 33

(D) 32

79 Find the odd one out

Ranjit Sagar lake, Gobind Sagar lake, Maharana Pratap Sagar, Prashar lake.

(A) Prashar lake

(B) Gobind Sagar lake

(C) Maharana Pratap Sagar

 (D) Ranjit Sagar lake

अजीब / अलग का चयन करें।

रणजीत सागर झील, गोबिंद सागर झील, महाराणा प्रताप सागर, पराशर झील ।

(A) पराशर झील

(B) गोबिंद सागर झील

(C) महाराणा प्रताप सागर

(D) रणजीत सागर झील

80. If in a code ‘CAB’ is written as 312, ‘BIG’ is written as 297, then ‘FEED’ will be written in code as- एक कोड में यदि ‘CAB’ को 312 लिखा जाता है, ‘BIG’ को 297 लिखा जाता है, तो इसी कोड में

‘FEED’ को कैसे लिखा जायेगा?

(A) 6554

(B) 5444

(C) 6534

(D) 5464

For HP Police Constable/Sub-Inspector Exam Preprations 🤘🏻

Join our Telegram Group 👉 link here 👉🏼 https://t.me/HPPolice50

Join our WhatsApp Group 👉 link here https://chat.whatsapp.com/F0rLYOXpk8mEDm3fTttuL7

Scroll to Top