H.P. Subordinate & Allied Services Prelims 9 Feb 2020 Part-2

Part 1 Part 3

HP Allied Services Examination 2024

for exam prep and mock tests contact us :

  1. WhatsApp No: 7807228457
  2. Email Us: Thakurbunty50@gmail.com
  3. WhatsApp Group link here https://chat.whatsapp.com/KoQmccq3bVrGUeB7xIvdap
  4. Telegram Group link here https://t.me/just5000

51. Lahaul-Spiti district covers the largest area of the State of H. P. which comes to what %age of total area of the State?

(a) 24.85%

(b) 21.55%

(c) 29.15%

(d) 31.10%

लाहौल-स्पिति हि० प्र० का सर्वाधिक भू-भाग वाला जिला है जो प्रदेश के कुल भू-भाग का निम्न प्रतिशत है

(a) 24.85%

(b) 21.55%

(c) 29.15%

(d) 31.10%

52. In Rig Veda which of the following river is not found mentioned flowing through Himachal Pradesh?

(a) Yamuna

(b) Beas

(c) Ravi

(d) Satluj

निम्न में से किस नदी का हिमाचल प्रदेश में से होकर बहने का वर्णन ऋग्वेद में नहीं वर्णित है?

(a) यमुना

(b) ब्यास

(c) रावी

(d) सतलुज

53. Which of the following town of H. P. doesn’t celebrate the Dushehra festival by burning effigies of Ravana, Meghnath and Kumbhkaran?

(a) Rampur Bushehr

(b) Baijnath

(c) Nurpur

(d) Una

हि० प्र० में निम्न में से किस नगर में रावण, मेघनाथ और कुभकरण के पुतलों को जलाकर दशहरा त्यौहार नहीं मनाया जाता?

(a) रामपुर बुशहर

(b) बैजनाथ

(c) नूरपुर

(d) ऊना

54. In which of the ‘Puranas’ the Kinners are said to be the inhabitants of Mahananda Mountains?

 (a) Vayu Purana

(b) Agni Purana

(c) Bhagvada Purana

(d) Shiva Purana

 निम्न में से किस पुराण में किन्नौरों को ‘महानन्द पर्वत’ के निवासी बताया गया है?

(a) वायु पुराण

(b) अग्नि पुराण

(c) भागवत पुराण

(d) शिव पुराण

55. Who was the first European to visit Kullu on his way to Laddakh in 1820 A.D.?

(a) James Fraser

(b) Moorcraft

(c) Major Archer

(d) J. C. Davidson

सन् 1820 ई० लद्दाख जाते हुए सर्वप्रथम कौन सा युरोपीय कुल्लू आया?

(a) जेम्स फ्रेज़

(b) मूरक्राफ्ट

(c) मेजर आर्चर

 (d) जे० सी० डेविडसन

56. Which of the following valley is called as granary and orchard of Lahaul-Spiti?

(a) Chandra Valley

(b) Pin Valley

(c) Bhaga Valley

(d) Pattan Valley

निम्न में से कौन सी घाटी लाहौल-स्पिति जिले का धान्यागार एवं फलोद्यान कहलाता है?

(a) चन्द्रा घाटी

 (b) पिन घाटी

 (c) भागा घाटी

(d) पट्टन घाटी

57. Where is ‘Chinmaya Tappovan’ in H. P. is situated?

(a) Manali

(b) Dharamshala

(c) Nalagarh

(d) Nadaun

‘चिनमय तपोवन’ हि० प्र० के किस जगह पर स्थित है?

(a) मनाली

(b) धर्मशाला

(c) नालागढ़

(d) नादौन

58. To encourage rural and tribal girls to join school and study, the ‘Nelson Mandela Sadbhawna Award and Certificate of Excellence 2017’ was conferred on –

(a) Kinkari Devi

(b) Rajni Sharma

(c) Hem Lata Upadhyaya

(d) Shruti Gupta

ग्रामीण और जनजातीय बालिकाओं को विद्यालय जाने और पढ़ने के लिए प्रेरित करने हेतु ‘द नेलसन मंडेला सद्भावना पुरस्कार एवं उत्कृष्टता प्रशस्ति 2017’ से सम्मानित महिला कौन थी?

(a) किंकरी देवी

(b) रजनी शर्मा

(c) हेमलता उपाध्याय

(d) श्रुति गुप्ता

59. On which of the following railway route the glass roof see through ‘vistadome’ coach was introduced on 11th December, 2018?

(a) Kalka- Shimla

(b) Jogindernagar-Pathankot

(c) Nangal- Una

(d) None of these

11 दिसम्बर 2018 को निम्न में से किस रेल मार्ग पर शीशे के छत वाला पारदर्शी ‘विस्तादोम’ कोच जोड़ा गया?

(a) कालका-शिमला

(b) जोगिन्द्रनगर-कालका

(c) नंगल-ऊना

(d) इनमें से कोई नहीं

60. The Ministry of Posts and Telegraph has not released postal stamp on which of the following?

(a) Kayang

(b) St. Bede’s College Shimla

(c) Major Somnath Sharma

(d) The Ridge Shimla

<Scrapped>

डाक एवं तार मंत्रालय में निम्न में से किस पर डाक टिकट जारी नहीं किया है?

(a) कयांग

(b) सेंट बीड्स कॉलेज शिमला

(c) मेजर सोमनाथ शर्मा

(d) द रिज शिमला

Q 61 – 120 Current Affairs (Outdated Portion)

121. The gap between two neurons is called:

(a) dendrite

(b) synapse

(c) axon

(d) impulse

दो न्यूरानों के बीच अन्तराल को कहते हैं।

(a) डेंड्राइट

(b) सूत्रयुग्मन

(c) एक्सन

(d) संवेग

122. Louis Pasteur was associated with:

(a) The theory of special creation

(b) The theory of spontaneous generation

(c) The theory of biogenesis

(d) None of these

लुई पाश्चर सम्बद्ध थे

(a) विशेष निर्माण के सिद्धान्त से

(b) स्वतः उत्पत्ति के सिद्धान्त से

(c) जीव जनन सिद्धान्त से

(d) इनमें से कोई नहीं

123. When the world Biodiversity Day is observed?

(a) March, 22

(b) May, 22

(c) June, 23

(d) April, 16

विश्व जैव विविधता दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 22 मार्च

(b) 22 मई

(c) 23 जून

(d) 16 अप्रैल

124. Ultra-violet radiation from sun light causes the reaction that produce which

of the following?

(a) CO

(b) SO2

(c) O3

(d) Fluorides

सूर्य के प्रकाश से पराबैगनी विकिरण अभिक्रिया निम्न में से क्या पैदा करती है?

(a) कार्बन मानो आक्साइड

(b) सल्फर डाइ आक्साइड

(c) ओजोन

(d) फ्लोराइड्स

125. Food cans are coated with tin and not with zinc because

(a) zinc is costlier than tin

(b) zinc has a higher melting point than tin

(c) zinc is more reactive than tin

(d) zinc is less reactive than tin

खाने के कनस्तर में टिन की परत होती है न कि जिंक की क्योंकि-

(a) जिंक, टिन से महँगा है

(b) जिंक का गलनांक टिन से आधिक है।

(c) जिंक, टिन से अधिक क्रियाशील होता है।

 (d) जिंक, टिन से कम क्रियाशील होता है।

126. A solution turns red litmus blue, its pH is likely to be:

(a) 1

(b) 4

(c) 5

(d) 10

एक विलयन, लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका पी०एच० होगा।

(a) 1

(b) 4

(c) 5

(d) 10

127. Which of the following has the highest velocity-

 (a) Cosmic rays

(b) Light

(c) Electron

(d) Supersonic wave

निम्नलिखित में किसका वेग अधिकतम होता है?

(a) कॉस्मिक किरण

(b) प्रकाश

(c) इलेक्ट्रान

(d) पराध्वनि तरंग

128. Einstein was awarded Nobel Prize for which one of his theories

(a) Theory of relativity

(b) Photoelectric effect

(c) Theory of specific heat

(d) Theory of Brownian motion

आइंस्टाइन को निम्न में से उनके किस सिद्धान्त के लिए नोबेल पुरस्कार दिया गया था?

(a) सापकेक्षिता के सिद्धान्त के लिए

(b) प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए

(c) विशिष्ट उष्मा सिद्धान्त के लिए

 (d) ब्राउनियन गति के सिद्धान्त के लिए

129. Sun is getting energy from which of the following?

(a) Nuclear fission

(b) Chemical  reaction

(c) Nuclear Fussion

(d) Photoelectric effect

सूर्य को उर्जा निम्नलिखित में किसके द्वारा प्राप्त होती है?

(a) नाभिकीय विखण्डन

(b) रासायनिक क्रिया

(c) नाभिकीय संलयन

(d) प्रकाश विद्युत प्रभाव

130. The Xylem in plants are responsible for:

(a) transport of water

(b) transport of food

(c) transport of amino acids

(d) transport of oxygen

वनस्पतियों में जाइलम उत्तरदायी होते हैं-

(a) पानी के परिवहन के लिए

(b) भोजन के परिवहन के लिए

(c) एमिनो एसिड्स के परिवहन के लिए

(d) आक्सीजन के परिवहन के लिए

131. Which of the following is not a component of chlorophyll?

(a) Calcium

(b) carbon

(c) magnesium

(d) Hydrogen

निम्न में से कौन सा क्लोरोफिल का अवयव नहीं है?

(a) कैल्शियम

(b) कार्बन

 (c) मैग्नीशियम

(d) हाइड्रोजन

132. Which one of the following in also called the ‘power plants’ of the cell?

(a) Golgi body

(b) Mitochondria

(c) Ribosome

(d) Lysosome

निम्न में से किसे कोशिकाओं का “पावर प्लान्ट” भी कहते है?

(a) गोलगी बाड़ी

(b) माइटोकान्ड्रिया

(c) राइबोसोम

 (d) लाइसोसोम

133. Which of the following Acts gave the Indians a share in the administration of their own country for the first time?

(a) Charter Act, 1833

(b) Charter Act, 1853

(c) Indian Councils Act, 1861

(d) Morley Minto Reforms, 1909

निम्नलिखित किस अधिनियम ने भारतीयों को अपने ही देश के प्रशासन में पहली बार अवसर दिया?

(a) चार्टर एक्ट, 1833

(b) चार्टर एक्ट, 1853

(c) भारतीय परिषद अधिनियम, 1861

(d) मॉर्ले मिंटो सुधार, 1909

134. Of the following, who was the Governor-General only not the Viceroy?

(a) Lord Ellenborough

(b) Earl of Mayo

(c) Lord Nothbrook

(d) Lord Lytton

निम्नलिखित में कौन गवर्नर जनरल था, परन्तु केवल वायसराय नहीं?

(a) लॉर्ड एलेनबरो

(b) अर्ल ऑफ मेयो

(c) लॉर्ड नार्थब्रुक

(d) लॉर्ड लिटन

135. When did the Akalis take the keys of the Golden Temple at Amritsar, and appointed a new manager: (a) 1919

(b) 1921

(c) 1923

 (d) 1925

अकालियों ने स्वर्ण मंदिर अमृतसर की चाबियां तथा वहां पर अपना मैनेजर कब नियुक्त कियाः

(a) 1919 ई.

(b) 1921 ई.

(c) 1923 ई.

(d) 1925 ई.

136. Which of the following was the paper of Annie Beasant?

 (a) The Star

(b) The Dawn of India

(c) The Patriot

(d) Commonweal

निम्नलिखित में एनी बेसेंट का का समाचार पत्र कौन सा था ?

(ए) द स्टार

 (b) द डॉन ऑफ इंडिया

(c) द पैट्रिऑट

(d) कॉमनवील

137. Anasuya Behn, one of Gandhiji’s main lieutenants, was the sister of:-

(a) Ambalal Sarabhai

(b) Jamuna Lal Bajaj

(c) Ghanshyam Dass Birla

(d) WalichandHirachand

गाँधी जी की एक मुख्य लेफ्टिनेंट अनसूया बेन किसकी बहन थीः –

(a) अंबालाल साराभाई

(b) जमुना लाल बजाज

(C) घनश्याम दास बिड़ला

(d) वालचंद हीराचंद

138. Which of the following national leaders was to take up the case of the prisoners of the Meerut Conspiracy case?

(a) Vallabh Bhai Patel

(b) Rajendra Prasad

(c) Motilal Nehru

(d) M.C. Chagla

मेरठ षड्यंत्र केस में निम्नलिखित किस राष्ट्रीय नेता ने बंदीयों का पक्ष लेना था?

(a) वल्लभ भाई पटेल

(b) राजेंद्र प्रसाद

 (c) मोतीलाल नेहरू

(d) एम.सी. चागला

139. Of the following, who represented the Untouchables in the Shimla Conference, convended by Lard Wavel in 1946?

(a) Jagjivan Ram

(b) Jyotiba Phule

(c) Siva Raj

(d) E.V. Ramaswamy Naicker

1946 ई. में निम्नलिखित में लार्ड वेवेल द्वारा आयोजित शिमला सम्मेलन में अछूतों का प्रतिनिधित्व किसने किया ?

(a) जगजीवन राम

(b) ज्योतिबा फुले

(c) शिवा राज

(d) ई.वी. रामास्वामी नाइकर

140. Under whose Presidentship, the first session of the Indian Science Congress Association was held in Calcutta in 1914?

(a) Ashutosh Mookerjee

(b) Jagdish Chandra Bose

(c) Geogre Everest

(d) James Thomson

1914 ई. में किसकी अध्यक्षता में भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन का पहला अधिवेशन कलकत्ता में हुआ ?

(a) आशुतोष मुखर्जी

(b) जगदीश चंद्र बोस

(c) जार्ज एवरेस्ट

(d) जेम्स थॉमसन

Part 1 Part 3

Exit mobile version