HP Police Constable Solved Paper 27 March 2022 Part-3

Part 1 link here

Part 2 link here

33 शुद्ध सन्धि चयन करें:-

परीक्षक-

(A) पर + यिक्षक

(B) परि + इक्षक

(C) परि + अक्षक

(D) परी + इक्षक

34 निम्न में से भाववाचक संज्ञा कौन सी है?

(A) मिठास

(B) मीठा

(C) मिठाई

(D) मिष्ठान

35 “अधजल गगरी छलकत जाये” मुहावरे / लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?

(A) बड़े आदमी का दिखावा

(B) आधी पानी से भरी गागर

(C) छोटे आदमी का अधिक दिखावा

(D) गगरी का छलकना

36. शुद्ध वर्तनी का चयन करें?

(A) उतकंठित

(B) उत्कंठित

(C) उत्कंठीक

(D) उतकंठीत

37.शुद्ध शब्द है:

(A) कंठ

(B) कण्ठ

(C) कन्ठ

(D) इनमे से कोई नहीं

38 ‘व्याख्या’ का संधि-विच्छेद है:-

(A) व्या+अख्या

(B) वे+आख्या

(C) व्य+अख्या

(D) वि+आख्या

39. ‘अवकाश’ का विलोम है:

(A) अपकर्ष

(B) अनवकाश

(C) अनुपस्थित

(D) छुट्टी

40. इनमें से कौन सा शब्द संज्ञा है?

(A) प्राथमिक

(B) प्रथम

(C) सुशोभित

(D) इनमे से कोई नहीं

41 निम्नलिखित में से कौन सा शब्द बिजली का पर्यायवाची नहीं है?

(A) चपला

(B) चंचला

(C) तड़ित

(D) ज्योत्सना

42. निम्नलिखित में से स्त्रीलिंग है?

(A) माली

(B) खत्री

(C) चौधरी

(D) धनवती

43 उत्थान का विपरीतार्थक शब्द क्या है?

(A) पतन

(B) उपकर्ष

(C) हास

(D) अपकर्ष

For HP Police Constable/Sub-Inspector Exam Preprations 🤘🏻 Join our Telegram Group link here 👉🏼 https://t.me/HPPolice50

44 ‘वह’ का बहुवचन क्या है?

(A) वो

(B) वह सब

(C) वे

(D) उन

45 ‘जिसका जन्म पहले हुआ हो’ के लिए एक शब्द है:

(A) आग्रज

(B) अग्रज

(C) अग्रजा

(D) अरगजा

46 शुद्ध शब्द है:

(A) आनुषंगिक

(B) अणूशंगिक

(C) अणुशंगिक

(D) आनुसंगिक

47. सर्वथा भिन्न शब्द हैः

(A) अकेला

(B) चुपचाप

(C) सुनसान

(D) एकाकी

48. “जिस वस्तु को पाने की इच्छा की जाए’ के लिए एक शब्द है :

(A) अलौकिक

(B) अभीष्ट

(C) अनायास

(D) अनोखा

Part 4 link here

For HP Police Constable/Sub-Inspector Exam Preprations 🤘🏻

Join our Telegram Group 👉 link here 👉🏼 https://t.me/HPPolice50

Join our WhatsApp Group 👉 link here https://chat.whatsapp.com/JR8ZT3fRtTUBzPrkHC0zmL

Exit mobile version