JBT Solved Paper 12 May 2019 Part 1

This question paper contains 170 questions. / इस प्रश्न पत्र में 170 प्रश्न हैं। All questions are compulsory. / सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

One question carries half mark only. / एक प्रश्न के लिए केवल आधा अंक है।

Maximum Marks: 85 Time : 2 Hour Series-D

1. India won the Cricket World Cup in?

(A) 1983 (B) 2011 (C) Both (A) & (B) (D) None of these

भारत ने क्रिकेट विश्व कप किस वर्ष जीता था ?

(A) 1983 (B) 2011 (C) (A) तथा (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

2 Which player is nick named as ‘Indian Express’?

(A) Leander Paes (B) Mahesh Bhupati

(C) Both (A) & (B)  (D) None of these

किस खिलाड़ी का उपनाम ‘इंडियन एक्सप्रेस’ है ?’

(A) लिएन्डर पेस (B) महेश भूपति  

(C) दोनों (A) तथा (B) (D) इनमें से कोई नहीं

3. The term ‘Dribbling’ is associated with which sports?

 ड्रिबलिंग शब्द किस खेल से संबंधित है ?

(A) Volley Ball (B) Table Tennis (C) Golf (D) Polo

(ए) वॉली बॉल (बी) टेबल टेनिस (सी) गोल्फ (डी) पोलो

#Scrapped

4. ‘Durand Cup’ is associated with which sports?

डूरंड कप किस खेल से संबंधित है ?

(A) Cricket (B) Football (C) Boxing (D) Lawn Tennis

(A) क्रिकेट (B) फुटबॉल (C) मुक्केबाजी (D) लॉन टेनिस

5. Which of the following is not a major vocal forms of Hindustani Classical music?

(A) Khayal (B) Dhrupad (C) Tarana (D) None of these

निम्न में से कौन सा एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत का एक मुख्य गायन रूप नहीं है? (A) खयाल (B) ध्रुपद (C) तराना (D) इनमें से कोई नहीं

6. Ustad Binda Khan is associated with which musical instruments?

(A) Santoor (B) Sarangi (C) Sitar (D) Violin

उस्ताद बिन्दा खान किस संगीत वाद्य यंत्र से संबंधित हैं?

(A) संतूर (B) सारंगी (C) सितार (D) वायलिन

7. ‘Bihu’ is a folk dance of which Indian state ?

 (A) Assam (B) Gujarat (C) Bihar (D) Goa

‘बीहू’ किस भारतीय राज्य का लोक नृत्य है ?

(A) असम (B) गुजरात (C) बिहार (C) गोल्फ (D) पोलो

8. Ajanta caves are located in which Indian State?

अजंता की गुफाएँ भारत के किस राज्य में पायी गई हैं?

(A) Arunachal Pradesh (B) Uttar Pradesh  

(C) Andhra Pradesh (D) Maharashtra

(A) अरुणाचल प्रदेश (B) उत्तर प्रदेश  

(C) आन्ध्र प्रदेश (D) महाराष्ट्र

9. Which of the following is a prime number?

निम्न में से कौन सी एक रूढ़ संख्या है ?

(A) 33 (B) 81 (C) 93 (D) 91

10. The H.C.F. of 595 and 252 is?

595 तथा 252 का महत्तम समापवर्तक (HCF) है?

(A) 1 (B) 7 (C) 11 (D)17

11. 3.14 x 106=?

(A) 314  (B) 3140 (C) 3140000 (D) None of these / इनमें से कोई नहीं

12.  171×19 x9= ?

(A) 1 (B) 18 (C) 81 (D) None of these / इनमें से कोई नहीं

13. √17161=?

(A) 129 (B) 119 (C) 121 (D) None of these / इनमें से कोई नहीं

14. The average of all odd numbers upto 100 is?

100 तक की सभी विषम संख्याओं का औसत है?

(A) 51 (B) 50 (C) 49.5 (D) 49

15. If the sum of two numbers is 42 and their product is 437, then the absolute difference between the numbers is?

यदि दो संख्याओं का योग 42 तथा उनका गुणन 437 हो, तो उन संख्याओं का निरपेक्ष अंतर क्या होगा?

(A) 3 (B) 4 (C) 5 (D) 7

16. Hitesh is 40 years old and Ronnie is 60 years old. How many years ago was the ratio of their ages 3:5?

(A) 5 years (B) 10 years (C) 20 years (D) 37 years

हितेश 40 वर्ष का है और रोनी 60 वर्ष का है। कितने वर्ष पूर्व उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 रहा होगा ? (A) 5 वर्ष (B) 10 वर्ष (C) 20 वर्ष (D) 37 वर्ष

18. What percent is 3% of 5%?

5% के 3% का प्रतिशत कितना होगा?

(A) 15% (B) 4 (C) 0.15% (D) None of these / इनमें से कोई नहीं

19. By selling a chair for 572, a man gains 30%. The cost price of the chair is? एक कुर्सी को ₹572 में बेचने पर एक व्यक्ति को 30% लाभ होता है। कुर्सी की लागत कीमत क्या है?

(A) 340 (B) 400 (C) 440 (D) None of these इनमें से कोई नहीं

20. If A: B=2:3 and B: C-4: 5, then C: A=?

यदि A: B = 2:3 और B: C-4: 5 है, तो C: A=?

(A) 15:8 (B) 6:5 (C) 8:5 (D) 8:15

21. If 5 spiders can catch 5 flies in 5 minutes, how many flies can 100 spiders catch in 100 minutes?  यदि 5 स्पाइडर 5 मिनट में 5 मक्खियाँ पकड़े तो 100 स्पाइडर, 100 मिनट में कितनी मक्खियाँ पकड़ लेंगे ?

(A) 100 (B) 500 (C) 1000 (D) 2000

22. If 5 men or 9 women can finish a piece of work in 19 days, 3 men and 6 women will do the same work in?

(A) 10 days (B) 12 days (C) 13 days (D) 15 days

5 पुरुष अथवा 9 स्त्रियाँ किसी कार्य खण्ड को 19 दिनों में पूरा कर सकते हैं, तो 3 पुरुष तथा 6 स्त्रियाँ उसी कार्य को पूर्ण करेंगे?

(A) 10 दिनों में (B) 12 दिनों में (C) 13 दिनों में (D) 15 दिनों में

23. A man covers half of his journey at 6 km/hr and the remaining half at 3 km/hr. His average speed is?

(A) 3 km/hr (B) 4 km/hr (C) 4.5 km/hr (D) 9 km/hr

एक आदमी अपनी आधी यात्रा 6 किमी/घं. से पूर्ण करता है और बाकी आधी यात्रा 3 किमी/घं. से करता है उसकी औसत चाल है।

(A) 3 किमी/घं (B) 4 किमी/घं (C) 4.5 किमी/घं (D) 9 किमी / घं

24. In how many years, a sum will be thrice of it at the rate of 10% per annum?

(A) 15 years (B) 20 years (C) 30 years (D) 40 years

कितने वर्षों में कोई रकम 10% वार्षिक दर से तीन गुना हो जाएगी ?

(A) 15 वर्ष (B) 20 वर्ष  (C) 30 वर्ष (D) 40 वर्ष

25. If the radius of a circle is increased by 6%, then its area is increased by यदि वृत्त की त्रिज्या को 6% बढ़ाया जाए तो उसका क्षेत्रफल बढ़ जाएगा?

(A) 0.36% (B) 3.6% (C) 12.36% (D) 36%

26.The volume of a cube is 512 cm³. Its total surface area is?

किसी घनाभ का आयतन 512 cm’ हो तो उसकी सम्पूर्ण सतह का क्षेत्रफल होगा

(A) 64 cm2  (B) 256 cm2

(C) 384 cm2 (D) 512 cm2

27 The complement of 62° is? 62° का कोटिपूरक है?

(A) 118°  (B) 28° (C) 380 (D) None of these इनमें से कोई नहीं

29. Sharda Corridor Plan, which was in news recently, is related to which of the following countries?

(A) Nepal (B) Pakistan (C) Sri Lanka (D) Myanmar

शारदा कोरिडोर प्लान, जो हाल ही में समाचारों में था, निम्न किस देश से संबंधित है?

(A) नेपाल (B) पाकिस्तान (C) श्रीलंका (D) म्यांमार

30. The world’s largest e-waste recycling hub has opened recently in which of the following cities?

(A) Dubai (B) Tehran (C) Paris (D) Istanbul

विश्व का सबसे बड़ा e-अपशिष्ट पुनर्चक्रण हब हाल ही में निम्न किस शहर में आरम्भ किया गया है ?

(A) दुबई (B) तेहरान (C) पेरिस (D) इस्तांबुल

31. Who is the author of the recently published book ‘Every Vote Counts – The Story of India’s Elections’ ?

(A) N. Gopalaswamy  (B) Sunil Arora (C). Navin Chawla (D) B.B. Tandon

हाल ही में प्रकाशित पुस्तक “एवरी वोट काऊन्ट्स दि स्टोरी ऑफ इंडियाज इलेक्शन्स” के लेखक कौन हैं ?

(A) एन. गोपालास्वामी (B) सुनील अरोड़ा (C) नवीन चावला (D) बी.बी. टंडन

32. Who has recently become the first batsman to score 5,000 runs in IPL history?

(A) Virat Kohli (B) Ajinkya Rahane (C) Suresh Raina (D) Rohit Sharma

IPL के इतिहास में हाल ही में 5000 रन करने वाले पहले बल्लेबाज कौन बने?

(A) विराट कोहली (B) अजिंक्य रहाने (C) सुरेश रैना (D) रोहित शर्म

33. Who is the recipient of the Global Teacher Prize 2019?

(A) Andria Zafirakou (B) Peter Tabichi  (C) Nancie Atwell (D) Hanan Al Hroub

ग्लोबल टीचर पुरस्कार 2019 पाने वाले कौन हैं?

(A) एन्ड्रिया जाफिराको (B) पीटर तबीची (C) नैन्सी एटवेल (D) हनन अल रोब

34. Which Kushana ruler patronised Buddhism?

(A) Harshvardhana (B) Ashoka(C) Samudragupta (D) Kanishka

किस कुषाण शासक ने बौद्ध मत को संरक्षण दिया ?

(A) हर्षवर्धन(B) अशोक (C) समुद्रगुप्त (D) कनिष्क

35. Nalanda University was a great centre of learning especially in?

(A) Buddhism (B) Jainism  (C) Vishnavism (D) None of these

नालंदा विश्वविद्यालय एक महान केन्द्र था विशेषतः?

(A) बौद्धमत सीखने का (B) जैनमत सीखने का (C) वैष्णवमत सीखने का (D) इनमें से कोई नहीं

36. The Rashtrakuta kingdom was founded by?

 (A) Danti Durga (B) Amoghavash  (C) Govind-III (D) Indra-III

 राष्ट्रकूट साम्राज्य की स्थापना की गई थी?

(A) दंतीदुर्ग द्वारा (B) अमोघवश द्वारा (C) गोविन्द – III द्वारा (D) इन्द्र-III द्वारा

37. Which Delhi Sultan pursued the policy of blood and iron?

(A) Alauddin Khilji (B) Ghiyasuddin Tughlaq (C) Balban (D) Iltutmish

दिल्ली के किस सुलतान ने रक्त और लोह की नीति को आगे बढ़ाया ?

(A) अलाउद्दीन खिलजी (B) गियासुद्दीन तुगलक (C) बलबन (D) इल्तुतमिश

38. Which Mughal Emperor fought the battle of Panipat in 1526?

(A) Babur (B) Humayun (C) Akbar (D) Aurangzeb

1526 में किस मुगल बादशाह ने पानीपत का युद्ध लड़ा था?

(A) बाबर (B) हुमायूँ (C) अकबर (D) औरंगजेब

39. Jantar Mantar is located in? जंतर-मंतर अवस्थित है?

(A) Maharashtra (B) Uttar Pradesh (C) Gujarat (D) Rajasthan

(A) महाराष्ट्र में (B) उत्तर प्रदेश में (C) गुजरात में (D) राजस्थान में

40. Who was the first Indian elected to the British Parliament?

ब्रिटिश संसद के लिए निर्वाचित पहला भारतीय कौन था ?

(A) Dadabhai Naoroji  (B) G.K. Gokhale   (C) B.C. Pal  (D) Lala Lajpat Rai

(A) दादाभाई नौरोजी (B) गोपाल कृष्ण गोखले  (C) बी. सी. पाल (D) लाला लाजपत राय

41. Mahatma Gandhi was profoundly influenced by writings of?

(A) Bernard Shaw (B) Karl Marx (C) Lenin (D) Leo Tolstoy

महात्मा गांधी गहरे रूप से किसके लेखन से प्रभावित थे?

(A) बर्नार्ड शॉ (B) कार्ल मार्क्स (C) लेनिन (D) लियो टॉल्स्टाय

42 Fundamental Duties are included in the Indian Constitution by which Amendment? भारत के संविधान में मूलभूत कर्त्तव्यों का समावेश किस संशोधन द्वारा हुआ था ?

(A) 42nd (B) 44th (C) 73nd (D) 85th

43. Which of the following is justiciable in nature?

(A) Fundamental Duties (B) Directive Principles of State Policy

(C) Fundamental Rights (D) None of these

निम्न में से क्या प्रकृति से वादयोग्य है?

(A) मूलभूत कर्त्तव्य  (B) राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत

(C) मौलिक अधिकार (D) इनमें से कोई नहीं

44.What is the maximum age limit for the post of President of

India? भारत के राष्ट्रपति के पद के लिए अधिकतम आयु सीमा क्या है ?

(A) 60 years (B) 65 years (C) 75 years (D) No age limit कोई आयु सीमा नहीं।

45. What is the maximum number of Members of the Rajya Sabha ? राज्य सभा में अधिकतम सदस्य संख्या क्या है ?

(A) 238 (B) 250 (C) 543 (D) 552

46 Who appoints Governor of a State in India?

(A) Prime Minister of India  (B) Council of Minister

(C) Speaker of Lok Sabha (D) None of these

भारत में राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) भारत के प्रधान मंत्री (B) मंत्री परिषद

(C) लोक सभा अध्यक्ष (D) इनमें से कोई नहीं

47 Which of the following planet is nearest to the Sun?

(A) Saturn (B) Jupiter (C) Mars (D) Uranus

निम्न में से कौन सा ग्रह सूर्य के समीपस्थ है?

(A) शनि (B) बृहस्पति (C) मंगल (D) यूरेनस

48 The clouds float in atmosphere because of?

(A) low temperature (B) low velocity (C) low pressure (D) less density

वायुमण्डल में बादल तैरते हैं, इसका कारण है?

(A) निम्न तापक्रम (B) निम्न वेग (C) निम्न दाब (D) कम घनत्व

49. Which of the following countries shares the longest border with India?

(A) Bangladesh (B) Bhutan (C) China (D) Pakistan

भारतीय सीमा से निम्न में से कौन सा देश सर्वाधिक लम्बाई तक लगा हुआ है ?

(A) बांग्लादेश (B) भूटान (C) चीन  (D) पाकिस्तान

50. Where is Lakshadweep island located?

(A) Indian Ocean (B) Bay of Bengal (C) Arabian Sea (D) None of these

लक्षद्वीप द्वीप कहाँ पर है?

(A) हिन्द महासागर में (B) बंगाल की खाड़ी में (C) अरब सागर में (D) इनमें से कोई नहीं

51. The Indira Gandhi canal gets water from which river?

(A) Satluj (B) Beas (C) Both (A) and (B) (D) None of these

इंदिरा गांधी नहर में किस नदी का पानी आता है ?

(A) सतलुज (B) ब्यास (C) (A) तथा (B) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं

52. The Forest of Sundarban is called as?

(A) Thorn forest (B) Mangrove forest (C) Deciduous forest (D) Tundra

सुन्दरबन के जंगल कहलाते हैं।

(A) कंटक वन (B) गरान वन  (C) पर्णपाती वन (D) टुन्ड्रा

53. Which of the following is a cash crop in India?

(A) Maize (B) Gram (C) Onion (D) Wheat

भारत की नकदी फसल निम्न में से कौन सी है ?

(A) मक्का (B) चना (C) प्याज (D) गेहूँ

54. Money is an example of?

(A) Sunk capital (B) Floating capital (C) Concrete capital  (D) Social capital

मुद्रा एक उदाहरण है?

(A) डूबी पूँजी का (B) तैरती पूँजी का  (C) स्थायी पूँजी का (D) सामाजिक पूँजी का

55. Which of the following is an indirect tax?

(A) Capital Gains Tax (B) Excise Duty (C) Wealth Tax (D) Estate Duty

निम्न में से कौन सा एक अप्रत्यक्ष कर है?

(A) पूँजी लब्धि कर (B) आबकारी शुल्क (C) सम्पत्ति कर (D) भू-शुल्क

56. Plants differ from animals in having?

(A) Locomotion (B) Metabolism (C) Localised growth (D) Catabolism

पादप, जीवों से इस रूप में भिन्न हैं कि इनमें?

(A) चलन हैं। (B) चयापचय होता है। (C) स्थानिक संवर्धन होता है। (D) अपचय होता है ।

57. Which of the following disease is caused by virus?

(A) Typhoid (B) Cholera (C) Common Cold (D) Malaria

निम्न में से कौन सा रोग विषाणु से होता है ?

(A) टायफायड (B) हैजा (C) सामान्य सर्दी (जुकाम) (D) मलेरिया 

58. Cactus is referred to as?

(A) Hydrophyte (B) Mesophyte (C) Xerophyte (D) Epiphyte

कैक्टस (नागफनी) संदर्भित है?

(A) हाइड्रोफाइट से (B) मेसोफाइट से (C) जीरोफाइट से (D) इपिफाइट से

59. Which of the following fuels causes minimum environmental pollution? निम्न कौन सा ईंधन कम से कम पर्यावरण प्रदूषण उत्पन्न करता है?

(A) Kerosene (B) Diesel (C) Coal (D) Hydrogen

(A) केरोसीन (B) डीजल (C) कोयला (D) हाइड्रोजन

60. The commonest mammal is?

(A) Elephant (B) Lion (C) Man (D) Panther

सबसे सामान्य स्तनधारी है?

(A) हाथी (B) सिंह (C) मानव (D) पेंथर (तेंदुआ)

Part 2 Coming soon

Exit mobile version