(Success Talks – 3) Rahul Dhiman –selected as Assistant Engineer (Civil), JE Civil, Naib-Tehsildar and cracked many other exams ( exam strategy, interview experience etc)

Name: Rahul Dhiman Age: 23 Years

From: Village Bhedkhad PO Kotla Tehsil Jawali Distt Kangra

Family Background: Mother: Anganwari Woker

Father: He has been at home for some time due to illness

Educational Background:

10th from Govt Sen Sec School Kotla, Kangra

Diploma in Civil Engineering from Govt. Polytechnic Talwar, Jaisinghpur, Kangra

B. Tech in Civil Engineering from Rajiv Gandhi Govt Engineering College Kangra at Nagrota Bagwan, Kangra

Exam Cracked:

a , Appeared in DV of JE (Civil) at HP Town and Country Planning (Post Code 765)

b, Selected as JE (Civil) at HP Jal Shakti Vibhag (Post Code 882) (Jan 2022 to Feb 2023) – Final Selection

c. Selected as JE (Civil) at Himachal Pradesh Power Corporation Ltd. (Post Code 845) – Didn’t joined – Final Selection

d. Selected as JE (Civil) at Himachal Pradesh State Electricity Board Ltd (Post Code 826) – Didn’t joined – Final Selection

e. Cleared SSC JE 2019 – Didn’t attended DV due to clash with HPAS 2020 Mains

f. Cleared JE (Civil) at HIMUDA (Post Code 906) – Didn’t attended DV as already joined HP Jal Shakti Vibhag

g. Cleared HPAS Prelims 2020 in 1st attempt but couldn’t clear Mains (Mains score – 399)

h. Cleared RFO Prelims and left out Mains in middle (after 3 papers) due to some personal issue

i. Appeared in Interview for the post of Assistant Engineer (Civil) at HPPTCL in 2022

j. Selected as Assistant Engineer (Civil) at HPPCL (Currently working Since 3 March 2023) – Final Selection

k. Cleared HPAS prelims 2021 but couldn’t Clear Mains Exam

l, Cleared HP Naib-Tehdilsar Exam 2022-23 – Final Selection

Question:  तैयारी करते हुए आपको कितना समय हुआ और आपने कैसे कैसे तैयारी की?

Answer: अगस्त 2020 में B.Tech के आखिरी सेमेस्टर का परिणाम आने के बाद ही मैने इंजीनियरिंग परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी थी। मैनें बिना किसी कोचिंग की मदद लिए, स्व-अध्ययन से ही पढ़ने का निर्णय लिया। सबसे पहले मैनें सभी JE और AE के पुराने पेपर देखे, उनका विश्लेषण किया, शिड्यूल डायरी और बैक लॉग डायरी की मदद से समय-सारिणी बनाई तथा सीमित किताबों को बार बार पढ़कर अपनी तैयारी की। अप्रैल 2021 से मैं सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटा हूँ l

Question: आपने जो जो Books पढ़ी थी क्या आप आप उनके बारे में बताएंगे?

Answer :

Engineering परीक्षाओं के लिए

  1. Youth Competition Times AE Civil Book Volume I & II (Bible of my preparation, practised this book for nearly 30+ times)
  1. Also read Gupta & Gupta and R Agor (Only after mastering the Youth AE book)
  2. IES Master notes (pdfs) for basic understanding of difficult topics
  3. Previous year HP JE & AE, SSC JE (Pre + Mains), ESE (Pre + Mains), GATE Question papers
  4. GK – NCERTs + Previous HPSSC Papers GK Portion (After Post Code – 700)
  5. 6. Newspaper – The Hindu
  6. AppsIndiabix, Studysite and Examveda

Question: तैयारी करते समय आपको किन समस्याओं का सामना करना पड़ा?

Answer:

तैयारी के समय ऐसी कोई खास परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा था। लॉकडाउन में आराम से तैयारी करने का पुरा अवसर मिला। मैं भाग्यशाली था के लॉकडाउन के बाद काफी JE, AE और अन्य पेपर देने का मौका मिला और बड़े बुजुर्गो के आशीर्वाद से हर परीक्षा में सफलता मिली।

पहले प्रयास में DV में बाहर होने के बाद खुद को दोबारा एकजुट करके बाकी परीक्षाओं की तैयारी की। इस मुश्किल समय में माता-पिता और कॉलेज के प्रोफेसर रोहित वसुदेव जी से बहुत प्रेरणा एवं सहयोग मिला जिन्हें मैं अपनी सफलता का सारा श्रेय देना चाहूंगा।

Question: आपने 2 बार HPPSC,Shimla में Assistant Engineer का Interview दिया! आप इंटरव्यू का Experience share करें? Interview में आपसे कौन कौन से questions पूछे गए?

Answer: (a) First Interview experience:

मेरा पहला interview, AE (HPPTCL) का 6 जुलाई 2022 को था, मेरी पैनल अध्यक्ष रचना गुप्ता जी थी। मेरा सबसे पहला नम्बर था और interview केवल 5-6 मिनट तक ही चला।

रचना गुप्ता (Chairperson)

  1. अपना परिचय दीजिए?
  2. दसवीं के बाद स्कूल क्यों छोड़ दिया?
  3. आप किस विभाग एवं किस ज़िले में नोकरी करते हैं?
  4. इन 6 महीनों में आपने सरकार को क्या सेवाएं दी?
  5. आयुष्मान भारत और हिमकेयर योजना में अंतर?

Member 1 (Civil Engineering Expert)

  1. इंजीनियरिंग drafter का क्या उपयोग है?
  2. जल विद्युत परियोजनाएं क्या होती हैं तथा इनके प्रकार?
  3. Dam और Barrage में क्या अंतर होता है?

Member 2 (Departmental expert)

  1. पंडोह डैम कोनसी नदी पर स्थित है?
  2. HPPTCL के प्रोजेक्ट कहाँ कहाँ पर बन रहे हैं?

(b) Second Interview experience

मेरा दूसरा interview, AE HPPCL 1 दिसंबर 2022 ko था, मेरे पैनल अध्यक्ष राकेश शर्मा (IAS Retd.) थे।
मेरा इस बार भी सबसे पहला नम्बर था और interview लगभग 30 मिनट तक चला।

Rakesh Sharma IAS Retd. (Chairperson) – 8-10 minute

  1. अपना परिचय दीजिए?
  2. ज्वाली (मेरा गृह विधान सभा क्षेत्र) प्राचीन काल में किस रियासत में आता था?
  3. गुलेर रियासत के मुख्य राजा व उनके कार्य?
  4. कांगड़ा को तृगर्त क्यों कहा जाता था?
  5. कांगड़ा के मुख्य राजा व उनके कार्य?
  6. कांगड़ा पर मुगलों ने कब कब आक्रमण किया?
  7. आज कौन सा दिन है (1 Dec – World Aids Day)?
  8. AIDS क्या होता है, क्या लक्षण होते हैं, भारत और विश्व में AIDS ka पहला केस कब आया, कौन से देश में पहला केस आया?
  9. “Nadav Lipid द्वारा फिल्म कश्मीरी फाइल्स पर की गई टिप्पणी पर चर्चा हुई”।
  10. भारत और इजराइल के कैसे संबंध हैं?

Member 1 (Civil Engineering Expert) – 15 minutes

इन्होंने ने मुझसे सारे सवाल मेरी जॉब (IPH JE) और water supply के बारे में किए। इन्होंने Water Supply Engineering पर मुझसे कम से कम 25 सवाल किए जो कि मेरी जॉब से संबंधित थे।

Member 2 (Departmental Expert) 5-6 minutes

  1. डैम परियोजना के मुख्य कौन कौन से भाग होते हैं?
  2. Penstoke और Surge shaft में क्या अंतर है?
  3. Water Hammer Action से डैम को कैसे बचा सकते हैं?
  4. जल विद्युत परियोजना कैसे कार्य करती हैं?
  5. आपने आज तक कौन कौन से डैम देखे हैं?

अंत में सबने मुस्कुराते हुए मुझे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Question: तैयारी के समय Just For Study से आपको किस तरह की सहायता मिली?

Answer  मेरी बातचीत Bunty भाई (Ownwer-Just for Study) से 2019 के अंत में हुई थी। उसी समय से मैं इनके Whatsapp और Telegram ग्रुप का सदस्य हूँ l मुझे परीक्षा संबंधित हर एक जरूरी सूचना इनके ग्रुप के मध्यम से प्राप्त होती थी। Just for study youtube चैनल से मैनें HPSSC के सभी पुराने पेपर्स की videos देखी जिसका फायदा मुझे हर JE के पेपर में हुआ।

आज भी मैं इनकी वेबसाइट, Whatsapp & telegram ग्रुप और यूट्यूब चैनल के मध्यम से सारी सूचनाएं प्राप्त करता हूँ।

If you want to share your Success Story with us

Than contact us :

Whatsapp no : 7807228457

Email : Thakurbunty50@gmail.com

Exit mobile version